चिड़ावा में खेतड़ी रोड़ पर आदर्श नगर में रहने वाले एक परिवार की बच्ची आज सुबह लापता हो गई थी। परेशान हाल बच्ची रोते हुए खेतड़ी रोड़ पर बिग बाजार के पास कुछ लोगों को दिखी, वह अपने और अपने माता-पिता के नाम के अलावा कुछ भी बता नहीं पा रही थी।
बच्ची को गुम होने की बात समझ आते ही लोगों ने तुरन्त चिड़ावा पुलिस को मामले से अवगत करवाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने स्तर पर बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बच्ची अपना नाम पिंकी और अपने पिता का नाम हरीचन्द व माता का नाम नीतू बता रही थी, इसके अलावा वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी।
पुलिस टीम बच्ची को अपने साथ थाने ले आई जिसके बाद उसके गुमशुदा होने की जानकारी सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से प्रसारित की गई। इसके अलावा पुलिस टीम अपने स्तर पर भी बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास करती रही। अन्ततः पुलिस के प्रयास रंग लाए और खेतड़ी रोड़ पर आदर्श नगर में उसके परिवार के बारे में जानकारी मिल गई।
दरअसल बच्ची ग्वालियर (मप्र) से अपने मम्मी – पापा के साथ चिड़ावा अपनी मौसी के पास आई थी। सुबह परिवार के किसी बच्चे के साथ दूध लेने के लिए बाहर आई थी, लेकिन वापसी में वह बिछड़ गई और भटकते हुए बिग बाजार से आगे तक पहुंच गई। बच्ची को रोता देख कर आसपास के लोगों ने इसके बारे में चिड़ावा पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उसे उसके परिवार तक पहुंचाया गया।
इस कार्य में चिड़ावा थाने के ओम सिंह नरुका एसआई, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सुनील आदि का प्रमुख योगदान रहा।