चार आरोपी पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार, लुहारू (हरियाणा) से सोने-चांदी के आभूषण बरामद
चिड़ावा, 4 मार्च 2025: चिड़ावा थाना पुलिस ने ग्राम पिचानवां में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकों और गहन जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई और चोरी का माल हरियाणा के लुहारू से बरामद किया।
घटना का विवरण: दिनदहाड़े घर में सेंधमारी
पिचानवां निवासी नवीन कुमार ने 25 फरवरी 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसकी पत्नी अस्पताल गए थे, बेटा स्कूल में था और माता सूरजगढ़ में एक बैठक में शामिल होने गई थीं। इस दौरान घर पर ताले लगे थे। दोपहर 3:36 बजे जब उनका बेटा हर्षित स्कूल से लौटा तो उसने घर का सामान बिखरा हुआ देखा। बेटे ने तुरंत फोन कर सूचना दी, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो घर की अलमारी का लॉक टूटा मिला।

अलमारी और पर्स से सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण और 2 लाख 20 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। चोरी गए सामान में सोने का मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, दो जोड़ी सोने की झुमकी, छह सोने की चूड़ियां, दो नाक की बालियां, चांदी की हेमेल, चांदी का टेवटा और एक चांदी का हार शामिल था।
पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई, 760 किलोमीटर तक किया पीछा
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। इस चोरी की वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया। तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्धों के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए पुलिस ने 760 किलोमीटर तक पीछा किया। एजीटीएफ टीम जयपुर से तकनीकी विशेषज्ञ मोहन भूरिया और सोहनदेव यादव की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई।
इसके आधार पर पुलिस ने चारों नकबजनों को 1 मार्च 2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार किया। 2 मार्च को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
हरियाणा के लुहारू से चोरी का माल बरामद
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर 4 मार्च 2025 को हरियाणा के लुहारू से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी
- रवि पुत्र रमेश कुमार, निवासी पुराना बाजार, लुहारू, हरियाणा
- सुनील उर्फ मोगली पुत्र जलेसिंह, निवासी वार्ड नंबर 02, पुराना बाजार, लुहारू, हरियाणा
- नबाब खां उर्फ गंजिया कसाई पुत्र नजीर खां, निवासी पुराना बाजार, माता चौक के पास, वार्ड नंबर 05, लुहारू, हरियाणा
- रामकुमार पुत्र गुगनराम, निवासी पुराना बाजार, माता चौक, वार्ड नंबर 13, लुहारू, हरियाणा

जांच में जुटी पुलिस टीम
इस पूरे मामले के खुलासे में चिड़ावा थाना पुलिस की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- आशाराम गुर्जर, थानाधिकारी, पुलिस थाना चिड़ावा
- प्रहलाद सिंह, सउनि, पुलिस थाना चिड़ावा
- प्रवीण कुमार, एचसी 09, पुलिस थाना चिड़ावा
- अमित सिहाग, कानि. 759, पुलिस थाना चिड़ावा
- महेंद्र कुमार, कानि. 282, पुलिस थाना चिड़ावा
- अमित डाटिका, कानि. 496, पुलिस थाना चिड़ावा
- गौरव कुमार, कानि. 470, पुलिस थाना चिड़ावा
- जयसिंह, कानि. 631, पुलिस थाना चिड़ावा
- राजवीरसिंह, कानि. 1027, पुलिस थाना चिड़ावा
- सुनील कुमार, कानि. 1314, पुलिस थाना चिड़ावा
- मुनेश मकानि, 1041, पुलिस थाना चिड़ावा
चिड़ावा पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
चिड़ावा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते इस बड़ी नकबजनी का खुलासा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच और गहन पूछताछ के आधार पर यह सफलता मिली है। इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई जाएगी।