चिड़ावा, 2 अक्टूबर: त्यौहारों के मौसम में सार्वजनिक उत्सव और मेले आदि को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चिड़ावा में टीबड़ा गेस्ट हाउस के पास स्थित श्री देवी जी मन्दिर के पास, 22 सितम्बर से चल रहा नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव मेला 2025 अब रविवार तक जारी रहेगा। पहले यह महोत्सव मेला 3 अक्टूबर को समाप्त होना था, लेकिन यहां आने वाले दर्शकों की जबर्दस्त डिमांड पर इसे 5 अक्टूबर तक जारी रखने का निर्णय आयोजकों द्वारा लिया गया है।
आयोजन समिति के अनिल जोशी ने बताया कि नवरात्रि की वजह से शहर के विभिन्न वार्डों/मोहल्लों में देवी पूजा के आयोजन चल रहे थे। इन आयोजनों से जुड़े लोग मेले का आनन्द नहीं ले पाए थे। मूर्तियों के विसर्जन बाद अब लगातार मांग की जा रही थी कि मेले की समयावधि बढ़ाई जाए।

अनिल जोशी ने बताया कि दर्शकों की इस मांग का सम्मान रखते हुए आयोजन समिति द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव मेला को रविवार, 5 अक्टूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब शहर के सभी देवी भक्त तथा उत्सव व मेले को पसन्द करने वाले रविवार तक महोत्सव में शामिल हो सकते हैं।





