चिड़ावा: दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने आज झुंझुनू सांसद बृजेंद्र सिंह ओला को एक ज्ञापन सौंपते हुए सीकर-लोहारू रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के विस्तार की मांग की है। संघ का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बहुत कम है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
दैनिक रेल यात्री संघ की क्या है मांग?
उदयपुर-कटरा ट्रेन: संघ ने मांग की है कि उदयपुर-कटरा ट्रेन नंबर 09603/04 को नियमित रूप से चलाया जाए। इससे आम जनता और विशेषकर शेखावाटी क्षेत्र के सैनिकों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
मदार-कोलकाता ट्रेन: संघ चाहता है कि मदार-कोलकाता ट्रेन नंबर 19607/08 का विस्तार सीकर, झुंझुनू, लोहारू होते हुए हिसार तक किया जाए।
जयपुर-पुणे ट्रेन: संघ ने जयपुर-पुणे ट्रेन नंबर 12939/40 का विस्तार सीकर, झुंझुनू, लोहारू होते हुए हिसार या हनुमानगढ़ तक करने की मांग की है।
नई ट्रेन: संघ ने अजमेर/जयपुर से सीकर, झुंझुनू, लोहारू, दिल्ली या रोहतक होते हुए हरिद्वार तक एक नई ट्रेन शुरू करने की मांग की है।
सांसद का आश्वासन
सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने यात्री संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी मांगों को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही ट्रेनों के विस्तार और नई ट्रेन चलाने के लिए प्रयास करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में
ज्ञापन देने वालों में दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा के अलावा राजवीर, अमर सिंह, नरोत्तम, सत्यनारायण, आर्यन कुमावत और सत्यप्रकाश शामिल थे।