चिड़ावा, 11 अप्रैल 2025: शुक्रवार सुबह एक खेत में एक लावारिस बैग पाया गया है। बैग में जरूरी कागजात, परिचय पत्र व कुछ सामान भी है।
मिली जानकारी के अनुसार तोलासेही गांव के सतीश जाखड़ आज सुबह अपने खेत में लावणी करवाने पहुंचे थे। सतीश को अपने खेत में लगी एक जांटी के पेड़ के नीचे एक लावारिस बैग दिखाई दिया।

बैग को खोलकर देखने पर उसमें पैन कार्ड, एटीएम , एक्सिस बैंक व इलाहबाद बैंक की पासबुक, एक चेक बुक, सरकारी नैकरी का कार्ड, परिचय पत्र, दवाईयां, पास पोर्ट साइज फोटो व साथ ही 3-4 पैक की हुई साड़ियां मिली।
परिचय पत्र व कागज़ात महिंदर कुमार पुत्र धन्नाराम, निवासी कालूराम की ढाणी, पोस्ट लोटिया, जिला झुंझुनू से संबंधित हैं।

Advertisement’s
सतीश कुमार ने इस संबंध में पुलिस को भी सूचना प्रेषित की है। आप महानुभावों में से अगर कोई व्यक्ति महिंदर कुमार से परीचित है तो सतीश जाखड़ के मोबाइल नम्बर 8107390005 पर संपर्क कर सकते हैं।