चिड़ावा, 25 जून 2024: डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा की छात्रा प्राचिका ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 43वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है।
प्राचिका ने 12 मई 2024 को आयोजित इस परीक्षा में 94.44 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस परीक्षा में राज्य भर से लगभग 11,414 छात्रों ने भाग लिया था।
विद्यालय की मुख्य शिक्षा अधिकारी, डॉ. रोसेटा विलियम्स ने प्राचिका और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उन्हें आगे भी कठोर परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य, कैप्टन बी.एन. पचोरी ने कहा कि प्राचिका विद्यालय के उन छात्रों की कड़ी में शामिल हैं जो लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राचिका ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
प्राचिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी की लहर छा गई है। समस्त स्टाफ ने प्राचिका को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा के लिए गौरव की बात है। प्राचिका सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।