चिड़ावा: चिड़ावा उपखंड क्षेत्र के दो प्रसिद्ध और विशाल मेलों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने की। बैठक में नगरपालिका चिड़ावा, पुलिस प्रशासन, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित चिड़ावा और ओजटू मेले से जुड़ी आयोजन समिति के सदस्य और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चिड़ावा में गोगा नवमी का मेला 27 अगस्त को और ओजटू में सत्ता दादा का मेला 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। धार्मिक दृष्टिकोण से यह दोनों मेले महत्वपूर्ण हैं और इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
बैठक में तहसीलदार कमलदीप पूनिया, एईएन कृष्ण कुमार विद्युत विभाग, चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया, एईएन अशोक पलसानिया पीएचईडी विभाग, वरिष्ठ सहायक संजय कुमार नगरपालिका चिड़ावा, डॉ. तेजपाल बीसीएमओ चिड़ावा, कैलाश सिंह कविया अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चिड़ावा, संजय पुजारी, शीशराम डांगी, विनोद डांगी सरपंच ओजटू, राजेश जांगिड़ एडीओ पंचायत समिति चिड़ावा सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।