चिड़ावा, अप्रैल 2025: अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसते हुए झुंझुनूं पुलिस ने चिड़ावा थाना क्षेत्र में सक्रिय आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें पांच कुख्यात अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

हिस्ट्रीशीट खोले गए अपराधियों के नाम व पते:
- चेतन चेजारा – निवासी: गौशाला रोड, चिड़ावा
- अशोक उर्फ बिल्ला – निवासी: वार्ड संख्या 3, गोगाजी की ढाणी
- रवींद्र उर्फ टोडी – निवासी: नायकों की ढाणी, अडूका
- पवन उर्फ टीलू – निवासी: धत्तरवाला का बास, ओजटू
- सौरभ उर्फ बबलू शूटर – निवासी: ओजटू
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
चेतन चेजारा
- कुल प्रकरण: 13
- अपराध: मारपीट, हत्या प्रयास, अपहरण, चोरी, लूट, अवैध हथियार
- क्षेत्र: झुंझुनूं के विभिन्न थाने, जयपुर, अजमेर, हरियाणा
अशोक उर्फ बिल्ला
- कुल प्रकरण: 6
- अपराध: मारपीट, सड़क दुर्घटना, अवैध मादक पदार्थ, जुआ
रवींद्र उर्फ टोडी
- कुल प्रकरण: 10
- अपराध: चोरी, अपहरण, बलात्कार
पवन उर्फ टीलू
- कुल प्रकरण: 16
- अपराध: मारपीट, हत्या प्रयास, अपहरण, बलात्कार
सौरभ उर्फ बबलू शूटर
- कुल प्रकरण: 9
- अपराध: मारपीट, हत्या प्रयास, अपहरण, अवैध हथियार
- संबंध: जेएम गैंग से जुड़ा
पुलिस की सतर्कता और आगे की रणनीति
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने जानकारी दी कि इन सभी अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।

Advertisement’s
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए और आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया जाए।