चिड़ावा में आज पिलानी रोड़ पर नगरपालिका की अनुमति के बिना बनाए जा रहे 5 मंजिला कॉम्प्लेक्स के निर्माण को रुकवा कर नगरपालिका ने बिल्डिंग को तथा पांच अन्य दुकानों को सीज कर दिया गया।
ईओ रोहित मील ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग बायलॉज को ताक पर रख कर बनाई जा रही दुकानों और बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स पर नगरपालिका द्वारा कार्रवाई की गई है। पिलानी रोड़ पर पुराने डिप्टी ऑफिस के सामने 5 दुकानों और वहीं पास में ही एक बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स के चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर नगरपालिका द्वारा सीज की कार्यवाही की गई है।
बिना निर्माण स्वीकृति के किया निर्माण
ईओ रोहित मील ने बताया कि भवन निर्माण करवा रहे लोगों ने बिल्डिंग बायलॉज की कोई परवाह नहीं की और नगरपालिका से भी इसके लिए ना तो पट्टा ही लिया और ना ही किसी तरह की निर्माण स्वीकृति लेने की जरूरत महसूस की। इस बाबत नगरपालिका द्वारा नोटिस भी जारी किए गए तथा मौके पर जा कर फर्द भी दर्ज की जा चुकी है। अवैध निर्माण के मामले में न्यायालय में भी बहस की जा चुकी है। इसके उपरांत भी भवन निर्माण जारी रखा गया।
पाबंद किए जाने के बावजूद किया निर्माण कार्य
ईओ रोहित मील के अनुसार नगरपालिका ने पूर्व में भी निर्माण को अवैध मानते हुए इसे रोके जाने हेतु भवन निर्माण करवा रहे लोगों को पाबन्द किया था। लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। अन्ततः आज नगरपालिका प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए निर्माण को रूकवाया और सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
सीज की कार्यवाही के लिए पुलिस और प्रशासन के भारी भरकम लवाजमे को देख कर हड़कंप मच गया। कार्रवाई को देखने मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ईओ रोहित मील ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहर में बिना एनओसी के किए जा रहे सभी निर्माण कार्यों को अवैध मानते हुए सख्त कार्यवाही जारी रखी जायेगी।
इन पर की गई कार्रवाई
अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई संजय जखोडिया- सुमन, मूलचन्द पुत्र मोहन, संदीप कुमार पुत्र मांगेराम, धर्मपाल पुत्र रामस्वरूप, सुरेन्द्र पुत्र राजकुमार, शेर सिंह द्वारा करवाए जा रहे अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई।
ये रहे मौजूद
अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई में नगरपालिका टीम में ईओ रोहित मील के साथ जेईएन आकाश जांगिड़, अवैध निर्माण शाखा प्रभारी संजय चौधरी, निर्माण शाखा प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई नरेंद्र शेखावत, एसआई संदीप लांबा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं पुलिस विभाग में चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया, एसआई विक्रम सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी बलबीर चावला सहित चिड़ावा, पिलानी व सूरजगढ़ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।