चिड़ावा कॉलेज में हुआ एनएसएस पुरस्कार वितरण और फेयरवेल पार्टी का आयोजन

चिड़ावा कॉलेज में हुआ एनएसएस पुरस्कार वितरण और फेयरवेल पार्टी का आयोजन

चिड़ावा, 28 मार्च 2025: सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिड़ावा कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या ऋचा कुलश्रेष्ठ और स्टाफ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।

Advertisement's
Advertisement’s

सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या ऋचा कुलश्रेष्ठ और एनएसएस की प्रमोटर निधि शर्मा ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं और अपनी भावनाएं साझा कीं।

विभिन्न गतिविधियों के आधार पर एमएससी फाइनल मैथ्स की लुभना अरडावतिया को मिस फेयरवेल और एमएससी फाइनल फिजिक्स के लवलेश को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसके अतिरिक्त नीरज और सोनाली को रनरअप घोषित किया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका दिनेश कुमार, विकास शर्मा और अनु गजराज ने निभाई। तारिका खन्ना, मयंक और निधि अरडावतिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आयोजन की सराहना की और कॉलेज में बिताए गए पलों को यादगार बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here