Tuesday, July 8, 2025
Homeचिड़ावाचिड़ावा के वार्ड 11 और 14 में चार माह से जारी जल...

चिड़ावा के वार्ड 11 और 14 में चार माह से जारी जल संकट, लोगों ने जलदाय विभाग में जताया आक्रोश

चिड़ावा: शहर के चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या से जूझ रहे वार्ड 11 और 14 के निवासियों का धैर्य जवाब दे गया। बीते चार महीनों से लगातार पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द समाधान की मांग उठाई।

वार्डवासियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित सामुदायिक विकास भवन के पास बनी पानी की टंकी से कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन पाइपलाइन में रुकावट के चलते पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा। लोगों ने कहा कि इस समस्या को कई बार विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है, मगर अब तक केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है।

प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। इस पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रोड तोड़ने की अनुमति के लिए नगर पालिका से प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अनुमति मिलते ही पाइपलाइन की रुकावट को हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन में स्थानीय निवासी होशियार सिंह लांबा, भूपसिंह, महावीर सिंह, सुनीता देवी, शारदा देवी, कैलाश कुमावत, सतीश मान, गायत्री देवी, विमला देवी, बबली, अन्नू, रोहिताश कुमार, राजेश वर्मा, मनरूप डांगी, कैलाश देवी, लीलाधर कुमावत, मोहिनी देवी, जयसिंह, वेदकौर, शकुंतला देवी, पिंकी सैनी, मायादेवी, सतीश मान, बलवीर सिंह, महताब सिंह, प्रकाश देवी, पूनम देवी और आशा देवी सहित कई वार्डवासी शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने चेताया है कि यदि शीघ्र जल संकट का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन की राह पर उतरने को मजबूर होंगे। चार महीने से बूँद-बूँद पानी को तरसते लोग अब विभागीय लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की तैयारी में हैं।

जलदाय विभाग द्वारा पेयजल संकट के समाधान को लेकर किए जाने वाले अगले कदम अब क्षेत्रीय जनजीवन की स्थिति को प्रभावित करेंगे। गर्मी के इस दौर में पानी की किल्लत चिड़ावा जैसे शहरी क्षेत्र में शासन-प्रशासन के प्रति सवाल खड़े कर रही है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!