चिड़ावा के मुख्य बाजार में चौधरियों के कुंए के पास स्थित किराना प्रतिष्ठान रामअवतार नरोत्तम कुमार में आज आग लग गई। आग लगने की यह घटना व्यापारी महेश मोदी की किराना की दुकान में हुई है।
रात करीब 9:30 बजे राहगीरों ने दुकान से धुंआ उठता देखा, जिसकी सूचना व्यापारी महेश मोदी को दी गई। सूचना मिलने पर महेश मोदी अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे और दुकान को खोला गया।
शाम 7:30 बजे ही दुकान बढ़ाई थी
महेश मोदी शाम 7:30 बजे ही अपनी दुकान बढ़ा कर घर गए थे। आग लगने की सूचना पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की व इसकी जानकारी नगरपालिका को दी गई। नगर पालिका की दमकल गाड़ी कुछ ही मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई जिसके बाद फायर मैन विकास लमोरिया, ड्राइवर दिनेश सिंह, अनिल सैनी, बुद्धराम, दयाराम मौके पहुंचे और आग पर काबू पाया।
पहले भी लगी थी इसी दुकान में आग
कुछ समय पहले भी शॉर्ट सर्किट से इसी प्रतिष्ठान में आग लगी थी। उस दुर्घटना के बाद दुकान में नई बिजली फिटिंग करवाई गई थी। आज फिर शॉर्ट सर्किट से ही हादसा होना बताया जा रहा है। हालांकि दुकान के बगल के बरामदे में 2 लोगों को आग सिकते हुए भी देखा गया था, ऐसे में हादसे की जगह किसी की कारस्तानी का अंदेशा होने की संभावनाओं की भी जन चर्चा है। आग से हुए नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं हो पाया है। सूचना पर चिड़ावा पुलिस भी मुख्य बाजार में पहुंची और मौके का जायजा लिया।