चिड़ावा, 3 मई। धार्मिक परंपराओं को सहेजते हुए पिलानी के महावीर मंडल द्वारा आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्रृंखला का 2236वां पाठ शनिवार को चिड़ावा के संकट मोचन द्वारकाधीश मंदिर में संपन्न हुआ। यह श्रृंखला पिछले 42 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से आयोजित की जा रही है और देश-विदेश में बसे श्रद्धालुओं के बीच भी पाठ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
पाठ कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:15 बजे मंदिर परिसर में बालाजी की ज्योति प्रज्वलित कर की गई। आयोजनकर्ता राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, पुत्र वासुदेव शर्मा ने अपने परिवारजनों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। पाठ के दौरान मंदिर परिसर रामचरितमानस की चौपाइयों और भजन-कीर्तन की स्वर लहरियों से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंडल अध्यक्ष नरेश मनीरामका ने बताया कि सुंदरकांड पाठ की यह श्रृंखला बिना किसी अवकाश के निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि मंडल का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जनसामान्य तक पहुंचाना है ताकि समाज में अध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक विचारों का संचार हो।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लेकर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।