चिड़ावा, 6 जुलाई: चिड़ावा में मुख्य बाजार के व्यापारी सतीश अग्रवाल के पुत्र अभय अग्रवाल ने आईसीएआई की सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अभय ने प्रथम प्रयास में ही सीए परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बच्चे की इस उपलब्धि पर परिवार को बधाईयों का तांता लगा है।
रोज 12 घंटे पढ़ाई की
अभय ने सीए बनने के लिए रोजाना 12 घंटे पढ़ाई की। अभय ने बताया कि सीए का एग्जाम मुश्किल होता है और रिजल्ट भी बहुत कम रहता है। ऐसे में पढ़ाई की पूरी स्ट्रेटजी बना कर सीए की तैयारी शुरू की थी। अभय ने सीए परीक्षा में अपनी सफलता को दादा चिरंजीलाल बीलवावाला तथा दादी कौशल्या देवी को समर्पित किया है।
पिता ने कहा परिवार को बेटे पर गर्व है
अभय के पिता सतीश अग्रवाल ने बताया कि बेटे ने सीए की तैयारी के लिए अपने आपको पूरी तरह अपनी पढ़ाई को समर्पित कर दिया था। यहां तक की कहीं बाहर भी बहुत कम जाता था। उसकी सफलता परिवार को गौरवान्वित करने वाली है।
परिवार का पूरा सपोर्ट मिला
परिवार में मम्मी-पापा और तीन बड़ी बहनें हैं। अभय ने बताया कि पढ़ाई में परिवार का पूरा सपोर्ट मिला था, खासतौर पर पिता और तीनों बड़ी बहनों का। अभय की तीनों बहनें उच्च शिक्षित हैं और दिल्ली में जॉब करती हैं। मम्मी शशि देवी गृहिणी हैं, और उन्होंने ही बेटे का पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान रखा और उसे कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया।
परिवार में जश्न का माहौल
सीए का रीजलट आने के बाद परिवार में जश्न का माहौल है। अभय के ताऊजी विजय और नरेश गुप्ता, भाई दीपक गुप्ता व अन्य परिजनों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई और आशीर्वाद दिया। परिवार को रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार बधाईयां मिल रही है।