चिड़ावा–झुंझुनूं रोड पर ओजटू के करीब रविवार को ओवरलोड ट्रैक्टर–ट्रॉली अचानक पलटने से सड़क पर भारी जाम लग गया। ओवरलोडिंग की वजह से हुआ यह हादसा राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारु कराया और वाहन को हटवाकर सड़क को फिर सामान्य स्थिति में बहाल किया।
हादसे के चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम
ओवरलोड तूड़े से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। चालक वाहन पर नियंत्रण न रख सका और दुर्घटना होते ही चिड़ावा–झुंझुनूं मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों को कई मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा।
पुलिस ने पहुंचकर संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस से ओमप्रकाश नरूका टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी मंगवाकर ट्रेक्टर को रास्ते से हटाया। जाम में फंसे वाहनों को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया गया। जेसीबी की मदद से पलटी ट्रॉली को किनारे किया गया, जिसके बाद कुछ ही देर में यातायात बहाल हो गया।
ओवरलोडिंग से बढ़ रहा सड़क हादसों का खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर ओवरलोड वाहनों की धड़ल्ले से आवाजाही लगातार खतरनाक होती जा रही है। हादसे के बाद मांग उठाई गई कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम लोगों की जान जोखिम में न पड़े।





