चिड़ावा: झुंझुनू रोड़ स्थित एम. डी. लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहद खूबसूरत राखियां बनाईं। इन राखियों को स्कूली छात्राओं ने चिड़ावा थाने के पुलिसकर्मियों को बांधा।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने चंदन की लकड़ी, सुच्चे मोती और रंगीन धागों का उपयोग करके बेहद खूबसूरत राखियां बनाईं। विद्यालय के चेयरमैन सुनील डांगी, निदेशक समित डांगी और प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पुलिसकर्मियों को बांधी राखियां
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील डांगी ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा बनाई गई इन राखियों को स्कूली छात्राओं ने चिड़ावा थाने के पुलिसकर्मियों को बांधा।
पुलिसकर्मीयों ने छात्राओं को दिया आशीर्वाद
चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया और उप-निरीक्षक विक्रम सिंह ने बच्चों को धन्यवाद देते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए है और उन्हें किसी भी समस्या के समय पुलिस से बेझिझक संपर्क करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में शामिल रहे
इस कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, ताराचंद, राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सत्यवीर, श्रीमती मंजू, कांस्टेबल जय सिंह, कपिल, सुरेन्द्र कुमावत, मुकेश, सुरेन्द्र, अमित डाटिका, जोगेंद्र और थाने का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।