चिड़ावा: मंड्रेला रोड पर संचालित एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी रोहिताश्व पुत्र बजरंग सिहाग ने पुणे में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियन्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर एकेडमी व राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
13 से 15 जुलाई को पुणे में ऑपन प्रतियोगिता चैंपियन ऑफ चैंपियन्स का आयोजन इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में पूरे भारत से दो दर्जन के लगभग टीमों ने हिस्सा लिया था।
रोहिताश्व सिहाग ने वेट कैटेगरी अंडर 73 किलो के फाइनल में केरला के खिलाड़ी अस्वनाथ के. को पहले राउंड में 9 -17 से तथा दूसरे राउंड में 9- 13 से हरा कर गोल्ड अपने नाम किया।
रोहिताश्व के ट्रेनर एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी चिड़ावा के संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने बताया कि चैंपियन ऑफ चैंपियन्स का गोल्ड हासिल करने से रोहिताश्व इस साल की आगामी जूनियर ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल देने के लिए क्वालीफाई हो गया है।
अगर रोहिताश्व जूनियर ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में क्वालीफाई कर जाता है तो वह ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
रोहिताश्व कि इस सफलता पर ट्रेनर नितिन सिंह राठौड़, डॉक्टर एल के शर्मा, राजेश जांगिड़, अशोक महारानिया, रवि कुमार रजनीश सोलंकी सहित अन्य लोगों ने बधाईयां प्रेषित की।