झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा उप जिला अस्पताल के वेटिंग हॉल में गुरुवार को एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि मृतक पिलानी विद्याविहार नगरपालिका वार्ड नंबर 4 निवासी 55 वर्षीय जयसिंह पंवार पुत्र भीम सिंह था, जो पिछले चार साल से लापता था। आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण उसने परिवार से दूरी बना ली थी।
जेब से मिले दस्तावेज़ और दवाइयाँ
पुलिस को शव की पॉकेट से पहचान संबंधी दस्तावेज, अस्पताल की पर्ची और कुछ दवाइयां बरामद हुईं। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान जयसिंह पंवार के रूप में की गई।
टेलरिंग का काम छोड़कर गायब हो गया था जयसिंह
जयसिंह पंवार कनॉट पर टेलरिंग का काम करता था। करीब चार साल पहले आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दबकर उन्होंने घर और परिवार से दूरी बना ली थी। उस समय से उनका किसी से कोई संपर्क नहीं था।
परिजनों को सौंपा जाएगा शव
शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद जरूरी औपचारिकताओं के बाद शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा।
बेटे राकेश का रो-रोकर बुरा हाल
जयसिंह पंवार की धर्मपत्नी और दो बच्चे झुंझुनूं में रहते हैं। पिता की मौत की सूचना मिलते ही बड़ा बेटा राकेश बेसुध होकर बिलख पड़ा। पूरे परिवार में मातम पसर गया।





