Monday, December 22, 2025
Homeचिड़ावाचिड़ावा अभिभाषक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, न्यायिक अधिकारियों...

चिड़ावा अभिभाषक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ भव्य समारोह

चिड़ावा: गुरुवार को अभिभाषक संघ चिड़ावा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उत्सवपूर्ण और गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में न्यायिक, प्रशासनिक और अधिवक्ता समुदाय की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे समारोह को विशेष महत्व मिला। यह आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि अधिवक्ताओं की एकजुटता और न्यायिक मर्यादा को भी दर्शाता नजर आया।

न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीजेएम मोहनलाल बेदी और उपखंड अधिकारी नरेश सोनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का अधिवक्ताओं द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। न्यायिक अधिकारियों ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की भूमिका को लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताया।

पूर्व नेतृत्व की अध्यक्षता में संपन्न हुआ आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष शीशराम बोला और रामकुमार सिंह झाझडिया ने की। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद खादिम हुसैन द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित और प्रभावी ढंग से संचालित किया।

नव निर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष विजय गुरावा व कपिल चाहर, उपाध्यक्ष विकास खरड़िया, सचिव गिरधारी सोनी, सह सचिव निहाल सिंह महरिया, कोषाध्यक्ष रामनिवास सहित पूरी कार्यकारिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सभी पदाधिकारियों ने संघ की गरिमा बनाए रखने और अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

अन्य बार संघों के प्रतिनिधियों की भी रही सहभागिता

इस अवसर पर सूरजगढ़ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संदीप मान और अभिषेक सेवदा तथा चिड़ावा टैक्स बार अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे। इन सभी का भी साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया, जिससे विभिन्न बार संघों के बीच आपसी समन्वय और सौहार्द का संदेश गया।

पूर्व पदाधिकारियों के योगदान को दिया गया सम्मान

समारोह के दौरान पूर्व अध्यक्ष विनोद डांगी, पिलानी से पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हजारीलाल सोनिया, तथा पूर्व अध्यक्ष शीशराम बोला ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही पूर्व अध्यक्ष शीशराम बोला और पूर्व सचिव विकास सैनी को उनके कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में रही अधिवक्ताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में हरचंद पिलानिया, जय सिंह कुल्हार, लक्ष्मीचंद, ओमप्रकाश डांगी, शीशराम झाझडिया, मनोज बजाज, अनिल मान, अमित यादव, दीपक शर्मा, संजय माहिच, उम्मेद बरवड़, जोगेंद्र सिंह, प्रियंका वर्मा, मुकेश कुमारी, नरेश कल्याण, वीर प्रकाश झाझरिया, अरविंद भगत, रवि नूनिया, सुरेंद्र पूनिया, रामवीर बेनीवाल, बबलू सैनी, अवधेश पचार, सुरेश डांडिया, कुलबीर सिंह ढाका, प्रदीप बराला, वेद प्रकाश गिडानिया, हिदायत हुसैन, अरुण पाटिल, सुमेर धनखड़, लालचंद गोठवाल, संदीप कुमावत, महेश वर्मा, रवि वर्मा, राकेश आर्य, लक्ष्मी सैनी, रौनक हलवान, रॉबिन शर्मा, भीम सिंह सैनी, करणी सिंह शेखावत, जोरावर सिंह, विजय डाबला, सोनू तामडायत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

संघ की मजबूती और न्यायिक मूल्यों का संकल्प

समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, न्यायिक मर्यादाओं के पालन और अभिभाषक संघ चिड़ावा को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!