चिड़ावा: सोमवार देर शाम भिवानी (हरियाणा) निवासी दो बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। चिड़ावा उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल झुंझुनूं के लिए रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव ओजटू के सत्ता दादा मंदिर के पीछे बाइपास रोड पर भिवानी निवासी रवि कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 35 वर्ष व प्रदीप कुमार पुत्र सीताराम बाइक से झुंझुनूं से अपनी बाइक पर सूरजगढ़ की तरफ जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया।
टक्कर लगने से बाइक सवार दोनो युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायल युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर मनोज जानू, वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण व नर्सिंग स्टाफ संजय ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर घायल रवि कुमार को झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रेफर किया गया।
सूचना मिलने पर थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, एएसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल विरेंद्र व अनिल ठोलिया उप जिला अस्पताल पहुंचे व मामला दर्ज कर जांच शुरू की।





