पिलानी: कस्बे के व्यस्त हलवाई चौक पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक चलती बजाज विक्रांत बाइक अचानक जलने लगी। बाइक पर एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक रमेश कुमार अपने एक छोटे बच्चे के साथ सवार थे। वे स्कूल से घर की ओर लौट रहे थे और हलवाई चौक होते हुए संतोषी माता मंदिर की दिशा में जा रहे थे। तभी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि बाइक से निकलते ही कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और पास के एक स्थान से पानी की बाल्टियां लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हालांकि समय पर बाइक सवार शिक्षक और बच्चा सुरक्षित उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वाहन चालकों को समय-समय पर अपने वाहनों की जांच करवाने और इलेक्ट्रिक सिस्टम की नियमित जांच कराने की जरूरत है।