Thursday, July 31, 2025
Homeझुन्झुनूउदयपुरवाटीचंवरा में बदमाशों का कहर: महिला के गले से मंगलसूत्र छीना, दुकान...

चंवरा में बदमाशों का कहर: महिला के गले से मंगलसूत्र छीना, दुकान में लाखों की चोरी, पुलिस चौकी के पास भी नहीं थम रहे अपराध, पुलिस के दावे हुए फेल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया बाजार जाम

उदयपुरवाटी: उपखंड के ककराना क्षेत्र स्थित चंवरा ग्राम पंचायत के चौफुल्या बाजार में बुधवार सुबह दो आपराधिक घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। तड़के करीब चार बजे बाइक और कैंपर गाड़ी पर सवार होकर आए तीन से चार बदमाशों ने पहले घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और कुछ ही देर बाद पास की नेवरी रोड पर स्थित एक ऑटो बैटरी व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान का ताला व शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग बाजार में एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चारों ओर की सड़कों को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने कहा कि चंवरा में पुलिस चौकी होने के बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम लूटपाट और चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

सूचना मिलते ही गुढ़ा गौड़जी थाने से सीआई राम मनोहर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित महिला मोहिनी देवी से वारदात की पूरी जानकारी ली। महिला ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी अज्ञात बदमाश आए और उसके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। मोहिनी ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है, जबकि उसका पति महावीर प्रसाद सैनी देश की सीमा पर तैनात होकर सेवा दे रहा है। उसने सवाल उठाया कि जब एक सैनिक के परिवार की सुरक्षा तक नहीं हो पा रही, तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और महिला के गले पर आई मामूली चोट का मेडिकल करवाया गया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने चार दिन में वारदात के खुलासे का भरोसा दिलाया, तब जाकर एक घंटे बाद लोगों ने रास्ता खोला और बाजार में यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।

इस दोहरी वारदात ने एक बार फिर इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि चंवरा जैसे इलाके में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं ने आमजन को असुरक्षित महसूस करवाया है। वहीं मोहिनी देवी ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग करने की बात कही है।

(उदयपुरवाटी से भरत सिंह कटारिया की रिपोर्ट)

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!