पिलानी: थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुरा प्रथम में पिता की गैर इरादतन हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के दौरान शराब के नशे में धुत बेटे द्वारा किए गए हमले में बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पिलानी पुलिस ने आरोपी पुत्र दलीप, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बिशनपुरा प्रथम, पिलानी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में परिवादी पवन कुमार ने 18 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनका भाई दलीप अक्सर शराब के नशे में माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करता था। 17 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे दलीप शराब पीकर घर पहुंचा और छोटे भाई की पत्नी आंचल के साथ मारपीट करने लगा।
जब पिता नारूराम बीच-बचाव के लिए आए, तो दलीप ने उन्हें पकड़कर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वे नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस वाहन से नारूराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नारूराम की उम्र 72 वर्ष थी और उन्हें पहले से हृदय संबंधी बीमारी थी।
पुलिस द्वारा मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर गहन अनुसंधान किया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी दलीप के हमले के कारण ही पिता की मृत्यु हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने 19 दिसंबर 2025 को ग्राम बिशनपुरा प्रथम स्थित उसके निवास से दलीप को दस्तयाब किया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।





