Wednesday, July 23, 2025
Homeचिड़ावाग्राम पंचायत खुडिया में हुआ विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक सम्मान,...

ग्राम पंचायत खुडिया में हुआ विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक सम्मान, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

चिड़ावा, 18 मई 2025: ग्राम पंचायत खुडिया में रविवार को एक समारोह के दौरान पिलानी क्षेत्र के विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक अभिनंदन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मान समारोह में विधायक का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया।

समारोह में बजरंग सिंह शेखावत, लक्ष्मण नारनोलिया, मनोहर नारनोलिया और अमर सिंह शेखावत ने माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर विधायक पितराम सिंह काला का स्वागत किया।

Advertisement's
Advertisement’s

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि खुडिया ग्राम पंचायत में पेयजल सहित किसी भी बुनियादी सुविधा की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र को कुंभाराम नहर योजना से जोड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और यदि जरूरत पड़ी तो जनआंदोलन का मार्ग भी अपनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।

ग्राम पंचायत खुडिया में हुआ विधायक पितराम सिंह काला का नागरिक सम्मान, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

समारोह में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, ब्लॉक कांग्रेस सचिव रणबीर पूनिया, सरपंच मोहन, सरपंच विजेंद्र और बख्तावरपुरा के सरपंच अनिल कटेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में परमानंद बुडानिया, मोती पारीक, पूर्व सरपंच सतवीर, राजेंद्र बलौदा, महावीर धाबाई, प्रताप बलौदा, सुमेर सिंह शेखावत, सवाई सिंह शेखावत, चेतराम, रामेश्वर, समुंदर सिंह, गुलजारी, बुधराम, विद्याधर, बंसी राम कुलहरिया, हनुमान, सतपाल, मनसुख, ओमकार मल शेखावत, अर्जुन, मोहर सिंह गाडराटा, धर्मपाल, जय सिंह, किशोर, महेंद्र, दयाराम, मातु सिंह, हरि सिंह शिलायच, हरलाल, विशनाराम, प्रसादी लाल, उदमी राम, मनरूप, गोपी राम, रोहिताश, दिलीप, मनोहर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement's
Advertisement’s

समारोह के सफल संचालन की जिम्मेदारी राजवीर सिंह नारनोलिया ने निभाई। उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय देते हुए आयोजन को सुव्यवस्थित रूप में आगे बढ़ाया।

ग्राम खुडिया में हुआ यह आयोजन जनप्रतिनिधियों और आमजन के आपसी संवाद का उदाहरण बन गया, जहां विकास, जल संकट समाधान और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात स्पष्ट रूप से सामने आई। ग्रामीणों ने विधायक के आश्वासनों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!