चिड़ावा: मंड्रेला रोड़ पर श्योपुरा के नजदीक रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार गौवंश से टकराकर घायल हो गया। चिड़ावा उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवली निवासी 45 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र मालसिंह मंड्रेला मोड़ स्थित अपनी दुकान मंगल कर के घर जा रहा था। श्योपुरा के नजदीक एक गौवंश के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और गौवंश से टकरा गया।
टक्कर लगने से बाइक सवार श्याम सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी जिसपर 108 चालक बंटी नूनिया, ईएमटी अंकित निर्मल घायल को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टर मनोज जानू ने घायल को प्राथमिकता उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया।