गुरुग्राम: नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (डीटीपीई) ने गुरुवार को गुरुग्राम के अलीपुर, रायसीना और भोंडसी गांव में अवैध रूप से फैली छह कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों में करीब 31 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था।
विरोध के बावजूद चला बुलडोजर
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के समक्ष उन्हें पीछे हटना पड़ा। डीटीपीई मनीष यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, तोड़फोड़ दस्ते ने मकानों, दुकानों, चारदीवारी और सड़कों को ध्वस्त कर दिया।
भूमाफियाओं पर होगी FIR
डीटीपीई ने बताया कि जमीन मालिकों और भूमाफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी। इनसे तोड़फोड़ का खर्चा भी वसूला जाएगा। साथ ही, तहसीलदार को पत्र लिखकर इन कॉलोनियों में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगवाई जाएगी।
इन कॉलोनियों में हुई कार्रवाई
- गांव भोंडसी: मारुति कुंज में 7 एकड़ में बनी दो अवैध कॉलोनियां, 2 मकान, 10 मकानों के लिए डीपीसी, 300 मीटर सड़क
- गांव भोंडसी: स्नेह विहार कॉलोनी में 6 एकड़ में 3 मकान, 3 दुकान, 20 मकानों की चारदीवारी
- गांव रायसीना: वेस्ट कंट्री फार्म हाउस कॉलोनी (राघव रियलिटी कंपनी) 15 एकड़ में, 1 गार्ड रूम, 1 फार्म हाउस की चारदीवारी
- गांव अलीपुर: 3 एकड़ में अवैध कॉलोनी, 1 भूमाफिया का कार्यालय
नगर नियोजन विभाग का संदेश
डीटीपीई मनीष यादव ने कहा कि अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे विभाग से अनुमति प्राप्त कर ही निर्माण कार्य करें।