ईनामी बदमाश समेत 8 गिरफ्तार, स्कॉर्पियो, कैम्पर और बाइक जब्त
गुढागौड़जी, 12 मार्च 2025: पुलिस थाना गुढागौड़जी और एजीटीएफ टीम नवलगढ़ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक 10,000 रुपये का ईनामी बदमाश भी शामिल है। मौके से एक स्कॉर्पियो, एक कैम्पर गाड़ी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
गिरफ्तारी और जब्ती की पूरी कार्रवाई
11 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक विवादित जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं और स्कॉर्पियो व कैम्पर गाड़ियों से दहशत फैला रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुढागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर के नेतृत्व में पुलिस टीम और एजीटीएफ टीम नवलगढ़ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से 8 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया। इनमें सुरेंद्र गुर्जर, धमेन्द्र सिंह, राजेश, मोहित सैनी, प्रवीण चंदेला, प्रदीप, प्रवीण कुमार और अंकित सैनी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेंद्र गुर्जर पहले से ही खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के एक आपराधिक मामले में वांछित था और उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रवीण कुमार – निवासी सुलताना का बास, थाना पिलानी
- मोहित सैनी – निवासी बाग की ढाणी, थाना सिंघाना
- धमेन्द्र सिंह – निवासी मानोता खुर्द, थाना खेतड़ी नगर
- अंकित सैनी – निवासी दीपपुरा, थाना उदयपुरवाटी
- राजेश – निवासी नया गांव, थाना निजामपुर, हरियाणा
- प्रदीप – निवासी सलामपुरा, थाना निजामपुर, हरियाणा
- प्रवीण चंदेला – निवासी नया गांव, थाना निजामपुर, हरियाणा
- सुरेंद्र गुर्जर – निवासी भगेरा की ढाणी, थाना खेतड़ी नगर
इन आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपी पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रह चुके हैं।
- सुरेंद्र गुर्जर पर वर्ष 2020 में खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में 392, 394, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।
- धमेन्द्र सिंह के खिलाफ झुंझुनू, पाटन और खेतड़ी नगर थानों में हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट और अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं।
- राजेश के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।
- प्रवीण कुमार के खिलाफ डकैती, अपहरण और गंभीर मारपीट जैसे कई मामले पिलानी और खेतड़ी नगर थानों में दर्ज हैं।
- मोहित सैनी पर मारपीट, लूट और चोरी के मामले सिंघाना थाने में दर्ज हैं।
- प्रवीण चंदेला और अंकित सैनी का आपराधिक रिकॉर्ड अब तक शून्य है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से रोकी गई बड़ी घटना
गुढागौड़जी थाना पुलिस और एजीटीएफ टीम की इस सफल कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।