गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

जामनगर, गुजरात: भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर फाइटर जेट गुजरात के जामनगर में एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने इस घटना की पुष्टि की है।

हादसे में एक पायलट की जान गई, दूसरा घायल

जामनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रेमसुख डेलू ने बताया कि फाइटर जेट में दो पायलट मौजूद थे। दुर्घटना के दौरान एक पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा पायलट हादसे का शिकार हो गया। बचाए गए पायलट का अस्पताल में इलाज जारी है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।

Advertisement's
Advertisement’s

तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि फाइटर जेट के पायलटों को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने का प्रयास किया, ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके। हालांकि, पायलटों की पूरी कोशिश के बावजूद विमान क्रैश हो गया।

विमान दुर्घटनाग्रस्त होते ही भड़की आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खेतों में आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। दुर्घटनाग्रस्त जगुआर फाइटर जेट का कॉकपिट और उसका पिछला हिस्सा अलग-अलग जगहों पर गिरा पाया गया, और दोनों हिस्सों में आग लगी हुई थी। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

भारतीय वायुसेना ने जताया शोक

भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमें अपने पायलट की दुखद मौत का गहरा अफसोस है। भारतीय वायुसेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।”

सुवरदा गांव के पास हुआ हादसा

हादसा जामनगर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर देखा तो खेतों में आग लगी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Advertisement's
Advertisement’s

अंबाला में भी हुआ था जगुआर विमान हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले महीने हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर विमान ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, उस घटना में पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिससे उनकी जान बच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here