पिलानी, 6 अप्रैल 2025: पिलानी में रामनवमी के पावन अवसर पर गांव हमीनपुर में पूर्व सरपंच स्वर्गीय नेतराम भगासरा की स्मृति में उनके पुत्र सतवीर भगासरा द्वारा एक सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण कराया गया। बस स्टैंड के पास स्थापित इस प्याऊ में वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है, जिससे अब राहगीर और ग्रामीणजन शीतल जल का लाभ ले सकेंगे।
इस मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने प्याऊ और वाटर कूलर का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास शेखावत ने की, जबकि मंच संचालन जुगती राम भगासरा ने किया।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
समारोह में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दिलीप स्वामी, अजय थाकन, गोवर्धन जाखड़, शहीद पिता चतरू राम, उप सरपंच दिलीप धतरवाल, होशियार शर्मा मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से चंद्रगुप्त, चंदगी राम, कमल मास्टर, नरेश कुमार, विजय शर्मा, धर्मवीर, प्रकाश, मास्टर सूबे सिंह, कुलदीप, कैप्टन धनपत, जोगेंद्र, शेर सिंह, चंद्र सिंह, मिंटू, राजेश, हनुमान सिंह, ज्ञानी राम, प्रताप, रणवीर, रोहितास, राजकुमार, कमल, राजेंद्र, मनजीत, संजय, जय नारायण, सुखीराम, पीटीआई राजू, जयचंद, बलवीर, रामनिवास, ईश्वर, रमेश, करणवीर, लक्ष्मी नारायण, मंगल, हाथीराम, मनफूल, बंसी, गजे सिंह, ओम प्रकाश, देवकरण, नवीन व मुरारी लाल सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Advertisement’s
सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल की सराहना
स्थानीय ग्रामीणों व मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने सतवीर भगासरा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊ और शीतल जल की व्यवस्था राहगीरों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। पूर्व सरपंच की स्मृति में किया गया यह कार्य समाजसेवा का उत्तम उदाहरण है।