झुंझुनू, 10 अप्रैल 2025: गांव घरड़ाना खुर्द में गुरुवार को वायुसेना के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की स्मृति में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के द्वार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि झुंझुनू के युवाओं में बचपन से ही देशभक्ति और बलिदान की भावना गहराई से समाहित रहती है। यहां के नौजवान सेना में शामिल होकर देश सेवा को अपना धर्म मानते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़कों के किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती हैं और उन्हें मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने की राह दिखाती हैं।
स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव 8 दिसंबर 2021 को केरल के कन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। इस दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत कई अन्य सैन्य अधिकारी भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। राजस्थान सरकार ने उनकी शहादत को सम्मान देते हुए गांव स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा है।

Advertisement’s
लोकार्पण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला कलेक्टर रामवतार मीणा, एसपी शरद चौधरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने शहीद की वीरता को नमन किया और उन्हें याद करते हुए गर्व व्यक्त किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की स्मृतियां समाज को एकजुट करती हैं और नई पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा देती हैं। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा।