चिड़ावा, 9 मार्च: गर्ल्स पावर महिला मंडल, चिड़ावा द्वारा भव्य महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलकांत शर्मा (जिला प्रवक्ता, भाजपा), स्पॉन्सर मेहताब सिंह (योगी टाइल्स के ऑनर), नीतिका थालोर (चेयरपर्सन, राजस्थान शिक्षण संस्थान), कंचन स्वामी (हिंदी व्याख्याता, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, किठाना), डॉ. अनिता मोदी और पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिला सम्मान
मंडल संयोजिका पूजा शर्मा ने बताया कि खेल, समाज सेवा, शिक्षा, सरकारी सेवा, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने रखे अपने विचार
इस अवसर पर कमलकांत शर्मा ने कहा, “नारी ही समाज का आधार है, जिसके बिना राष्ट्र निर्माण संभव नहीं है।” अन्य अतिथियों ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में लक्ष्मी सैनी (LHV), सरिता भाटिया, प्रीतम, सोना जांगिड़, सरिता सिंघल, उमा सोनी, स्नेहलता जांगिड़, स्वेता मान, ममता शर्मा, माया, नेहा माहेश्वरी, मुद्दिता सक्सेना, निधि शर्मा, इंदिरा, मीनाक्षी, किरण, रवि शर्मा, विकास खंडेलवाल, नरेश (Axis Life Insurance) सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।

सफल आयोजन और समापन
कार्यक्रम का संचालन इशिता शर्मा और संगीता सांखला ने किया, जबकि अंत में सहसंयोजक नेहा सैनी ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।