चिड़ावा, 24 अक्टूबर, 2024: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेमू की ढाणी में आज एक महत्वपूर्ण अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, APAAR ID बनाने की प्रक्रिया और दीपावली उत्सव को लेकर चर्चा हुई।
APAAR ID पर विशेष ध्यान:
बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीराम जांगिड़ ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की APAAR ID बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक अभिभावक से अपने बच्चे की APAAR ID बनाने के लिए स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। APAAR ID बनाने से छात्रों के शैक्षिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
दीपावली के उपहार से उत्सव का माहौल:
बैठक में उपस्थित सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय स्टाफ ने सभी बच्चों को दीपावली के उपहार स्वरूप ड्रेस वितरित की। यह पहली बार नहीं है जब विद्यालय स्टाफ ने बच्चों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा हो। समय-समय पर विद्यालय स्टाफ बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करता रहता है।
अभिभावकों की उपस्थिति:
इस बैठक में जवाहरलाल सैनी, नथूसिंह सैनी, ममता, मंजू, मैना, सरोज सहित कई अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ की ओर से महेन्द्र, राजबाला, सुनिता, अभिलाषा और गजराज मौजूद रहीं।