खेतड़ी (झुंझुनूं): खेतड़ी कस्बे में सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जब निजामपुर मोड़ पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का लोहे का शटर करीब 60 फीट दूर जा गिरा, जबकि अंदर सो रहा व्यापारी शंकर सैनी (28) आग की लपटों में झुलसकर 20 फीट दूर जा गिरा। पुलिस ने शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
तेज धमाके से दहली कॉलोनी, चारों ओर फैली आग और अफरा-तफरी
स्थानीय निवासी नरेंद्र सैनी ने बताया कि रात करीब दो बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरी कॉलोनी हिल गई। जब लोग बाहर निकले, तो हार्डवेयर की दुकान से आग की ऊंची लपटें उठती दिखीं। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और आग तेजी से फैल गई। दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान में रखे पेंट और थिनर से बढ़ी आग की लपटें
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आशंका है कि धमाका सिलेंडर लीक होने से हुआ और आग दुकान में रखे पेंट, थिनर व अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण और तेज हो गई। पास की एक बुक शॉप भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे वहां रखी किताबें और सामग्री जलकर खाक हो गई।
फोरेंसिक टीम कर रही जांच, हादसे के कारणों का जल्द खुलासा होगा
थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद स्पष्ट होगा कि धमाका गैस रिसाव से हुआ या किसी अन्य वजह से। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





