खेतड़ी: उपखंड क्षेत्र के नानू वाली बावड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नानू वाली बावड़ी से बगड़िया की ढाणी तक चल रहे सड़क निर्माण के लिए मिक्स कंक्रीट सामग्री से भरा डंपर अचानक असंतुलित होकर सड़क से नीचे खेत में जा पलटा। राहत की बात यह रही कि डंपर चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और जनहानि टल गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान अचानक पलटा डंपर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीमेंट और रोड़ी के मिक्स कंक्रीट मटेरियल से भरा डंपर दारूका की ढाणी, वार्ड नंबर 14 से होकर सड़क निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलते हुए नीचे खेत में जा गिरा। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सरपंच ने बताया हादसे का कारण, सुरक्षा पर जताई चिंता
ग्राम पंचायत की सरपंच रमेश सैनी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए डंपर सामग्री लेकर जा रहा था, तभी दारूका की ढाणी के पास संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
दो घंटे बाद निकाला गया डंपर, यातायात हुआ सामान्य
डंपर पलटने के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर क्रेन और जेसीबी मशीन मंगवाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन, जेसीबी और ग्रामीणों के सहयोग से डंपर को खेत से बाहर निकाला गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।
ग्राम पंचायत की दीवार क्षतिग्रस्त, पुनर्निर्माण की मांग
हादसे के दौरान ग्राम पंचायत की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सरपंच रमेश सैनी ने सड़क निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से क्षतिग्रस्त दीवार का शीघ्र पुनर्निर्माण कराने की मांग की है और निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया है।
मवेशी भी बाल-बाल बचे, बड़ा नुकसान टला
डंपर पलटने के स्थान के पास ही एक किसान के मवेशी बंधे हुए थे, लेकिन सौभाग्य से डंपर कुछ दूरी पर पलटा, जिससे मवेशी सुरक्षित बच गए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि डंपर मवेशियों के पास पलटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।





