नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी खेतड़ी पुलिस ने 72 घंटे में दबोचा

खेतड़ी पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी सालिम उर्फ सलीम खान को मात्र 72 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाया। कार्रवाई झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में की गई।
वृताधिकारी करणी सिंह की सुपरविजन और थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर गलत काम किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
तकनीकी निगरानी और आसूचना संकलन के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सालिम उर्फ सलीम पुत्र भूरू खां (उम्र 19 वर्ष 6 माह), निवासी व्यापारियों का मोहल्ला, वार्ड 7, खेतड़ी के रूप में हुई।
पुलिस टीम में कैलाशचंद, प्रहलाद कुमार, बोदुराम, रामवतार, गौतम, महेश कुमार और अनिल कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।
पचेरी कलां पुलिस ने 8.20 लाख की पेंशन ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा
पचेरी कलां: पिता की मृत्यु के बाद तीन साल तक फर्जी जीवित प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन उठाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप पुत्र भगवान सिंह, निवासी कुलताजपुर, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) बताया गया है।
यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी नोपा राम भाकर के सुपरविजन में थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
शिकायतकर्ता राहुल निवासी महेंद्रगढ़ ने रिपोर्ट में बताया था कि आरक्षी के पद से सेवानिवृत्त भगवान सिंह का निधन 24 सितंबर 2021 को हो चुका है, लेकिन उनके पुत्र प्रदीप ने SBI पचेरी कलां शाखा से फर्जी दस्तावेज लगाकर 8,20,738 रुपये की पेंशन ले ली।
पुलिस ने बैंक और ट्रेजरी से रिकॉर्ड प्राप्त कर आरोप प्रमाणित पाया। आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में राजपाल, रणवीर और कैलाश शामिल रहे।
पुलिस की सक्रियता और तकनीकी जांच से दोनों मामले सुलझे
दोनों मामलों में झुंझुनूं पुलिस की सक्रियता, तकनीकी साक्ष्य और सतर्क निगरानी ने अपराधियों तक पुलिस को जल्द पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत एकत्र कर जल्द न्यायालय में चार्जशीट पेश की जाएगी।





