होली स्नेह मिलन समारोह में मंच पर चढ़े कार्यकर्ता, नारेबाजी के बाद माहौल हुआ शांत
खेतड़ी, 17 मार्च 2025: खेतड़ी कस्बे के चांदमारी रोड स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन समारोह में सोमवार को भारी हंगामा हो गया। विवाद तब बढ़ा जब विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं से अतिथियों का सम्मान करवाया जाने लगा। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

सम्मान समारोह बना विवाद की वजह
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रधान मनीषा गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, खेतड़ी विधानसभा प्रभारी प्रवीण जाखड़ और पीसीसी सदस्य सोनिया गुर्जर मंच पर मौजूद थे। इस दौरान जब अतिथियों के सम्मान की प्रक्रिया शुरू हुई, तो कुछ ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मान करवाने के लिए बुलाया गया, जिन्होंने चुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन किया था।
इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए, नारेबाजी करने लगे।
जिलाध्यक्ष व प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को शांत किया
हंगामे के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और विधानसभा प्रभारी प्रवीण जाखड़ ने हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। दिनेश सुंडा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और संगठन को मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भविष्य में संगठन के हित में मिलकर कार्य करें।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख कार्यकर्ता
इस मौके पर पाबुदान सिंह, सहीराम बांसियाल, शंकर बीलवा, रमेश कुमार, श्रवण दत्त, सुभाष चंद्र, बजरंग सिंह, चुनीलाल चनेजा, शमशेर चौधरी, मनोज श्योराण, रमेश पांडे, विनोद सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।