खेतड़ी, 27 जून: खेतड़ी पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र में बदमाशी करने आए हिस्ट्रीशीटर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ियां भी जब्त की हैं।
सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में सवार कुछ बदमाश खेतड़ी कस्बे में आए हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर एसपी प्रवीण कुमार नायक ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस ने कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर तलाशी ली। गाड़ियों में सवार युवकों से पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से एक युवक मेहाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल उर्फ राजा (संजय कालोनी नरेला वैस्ट दिल्ली), दीपांशु भाटी (अमीनाबाद नोएडा), योगेश (जुनेदपुर नोएडा), विनित मलिक उर्फ भूरा (नरेला), सुनील (बांसियाल), अजीत (टीबा बसई) और हिस्ट्रीशीटर लोकेश (बांसियाल) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने खेतड़ी में किन्नरों पर हमला करने की योजना बनाई थी।
इस कार्यवाही में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एएसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार मोडसरा, शिवराज सिंह, मदनलाल और राजवीरसिंह शामिल थे।
यह खबर दर्शाती है कि खेतड़ी पुलिस अपराधियों के प्रति सख्त है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।