खेतड़ी उपजिला अस्पताल में मां-बेटी की मौत: जांच टीम ने शुरू किया काम, सीसीटीवी खंगाले, कर्मचारियों के बयान लिए

खेतड़ी, 9 जून 2024: खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में गुरुवार रात को आंधी के दौरान पेड़ गिरने से मां-बेटी की मौत के मामले में रविवार को चार सदस्यीय जांच टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

टीम ने क्या-क्या किया:

  • घटना के समय ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
  • अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया।
  • घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की।


जांच टीम का कहना:

जांच टीम अध्यक्ष डिप्टी सीएमएचओ डॉ. केके शर्मा ने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अगर किसी भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामला क्या है:

  • गुरुवार रात को खेतड़ी के बांसियाल गांव में उदासर चुरू निवासी प्रदीप कुमार मीणा का परिवार खेत में घर के बाहर सो रहा था।
  • इस दौरान अचानक तेज आंधी आई और खेत में खड़ा एक खेजड़ी का पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
  • इस हादसे में प्रदीप की बेटी काजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
  • घायल सावित्री को खेतड़ी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
  • लेकिन, परिजन सावित्री को झुंझुनूं नहीं ले गए और उन्हें खेतड़ी अस्पताल में ही भर्ती करवा दिया।
  • इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह सावित्री देवी की भी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप:

परिजनों का आरोप है कि खेतड़ी अस्पताल में सावित्री देवी को समय पर और उचित इलाज नहीं मिल पाया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को हुआ था हंगामा:

इस घटना के बाद शुक्रवार को परिजनों और ग्रामीणों ने खेतड़ी अस्पताल में हंगामा किया था। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की थी।

सीएमएचओ ने दिया था जांच का आश्वासन:

नीमकाथाना सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच का आश्वासन दिया था।

जांच जारी है:

फिलहाल जांच टीम अपनी जांच जारी रखे हुए है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here