पटना, बिहार: बिहार के चर्चित शिक्षाविद और यूट्यूब के लोकप्रिय शिक्षक खान सर बीपीएससी (BPSC) परीक्षार्थियों के नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में पटना में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की अफवाहें आग की तरह फैल गईं, जिससे छात्रों और उनके समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि, पटना पुलिस ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
बीपीएससी विरोध प्रदर्शन: क्या है मामला?
बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ पटना में सैकड़ों छात्र धरने पर बैठे थे। छात्रों का कहना था कि नॉर्मलाइजेशन के कारण उनकी मेहनत और प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं हो रहा। इसी विरोध प्रदर्शन में खान सर भी छात्रों का समर्थन करने पहुंचे।
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था। इसे देखते हुए खान सर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गए और हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने की मांग की। इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पटना पुलिस का बयान: गिरफ्तारी की खबरें गलत
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि खान सर खुद पुलिस स्टेशन आए थे और उन्हें बार-बार वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन वह छात्रों के लिए वहीं रुकने पर अड़े रहे।
पटना पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी को भी भ्रामक बताया। पुलिस का कहना है कि जब गिरफ्तारी हुई ही नहीं तो रिहाई का सवाल ही नहीं उठता।
खान सर का असली नाम और पहचान का रहस्य
खान सर, जिन्हें उनके शिक्षण के अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है, का असली नाम अब तक रहस्य बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म दिसंबर 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उनके कुछ छात्र उन्हें अमित सिंह तो कुछ फैसल खान के नाम से जानते हैं।
खान सर ने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल ‘Khan GS Research Center’ शुरू किया था, जो अब 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ भारत के सबसे लोकप्रिय शैक्षिक चैनलों में से एक है। उनके पढ़ाने का अनोखा अंदाज और जटिल विषयों को सरल भाषा में समझाने की क्षमता ने उन्हें घर-घर में प्रसिद्ध कर दिया है।
छात्रों का समर्थन और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
खान सर की गिरफ्तारी की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उनके समर्थकों और छात्रों ने ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर #ReleaseKhanSir ट्रेंड करना शुरू कर दिया। कई प्रमुख हस्तियों ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, पटना पुलिस की ओर से सफाई आने के बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई।