चिड़ावा, 9 अगस्त 2024: अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन चिड़ावा के उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। किसान मोर्चा के बजरंग सिंह बराला ने बताया कि यह ज्ञापन कॉरपोरेट लुटेरों को देश से भगाने और किसानी को बचाने के उद्देश्य से सौंपा गया है।
ज्ञापन में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वह किसानों और मजदूरों को बर्बाद करने के लिए नीतियां बना रही है और किसानी खेती को कॉरपोरेट घरानों के हाथों में सौंपना चाहती है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र की इन नीतियों के खिलाफ पूरे देश में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “कॉरपोरेट लुटेरों भारत छोड़ो” अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
किसान सभा ने इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानी को बचाना है तो कॉरपोरेट लुटेरों को देश से बाहर भगाना होगा।