चिड़ावा, 19 फरवरी: खुडिया के पास हुए एक सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें रात 9 बजे चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक को कैम्पर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार हरिपुरा के मोनिका पुत्री रोहिताश्व (उम्र 26 वर्ष), दीपक पुत्र रोहिताश्व (उम्र 22 वर्ष) व हेमन्त पुत्र विनोद कुमार (उम्र 20 वर्ष) निवासी बदनगढ़ घायल हो गए।
घायलों को उप जिला अस्पताल में डॉ जेपी धायल, वार्डबॉय करमवीर श्योराण आदि नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया। बाद में घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।