पिलानी कस्बे में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पानी की आपूर्ति के लिए जल संघर्ष समिति का हस्ताक्षर अभियान अब आमजन की भावनाओं से जुड़ता जा रहा है। पानी की कमी से जूझ रहे लोग अब एकजुट हो कर जल के लिए संघर्ष में शामिल हो रहे हैं और हस्ताक्षर अभियान को भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
कस्बे के वार्ड नं 34 में आज जल संघर्ष समिति के हस्ताक्षर अभियान में वार्डवासियों का अभूतपूर्व सहयोग मिला। वार्डवासियों का कहना था कि यह मुद्दा उनके बच्चों के भविष्य से जुड़ा है, जिसे समर्थन देना उनका नैतिक दायित्व भी है।
संघर्ष समिति संयोजक पार्षद राजकुमार नायक ने कहा कि पिलानी कस्बे में भूमिगत जल के विकट हालात को देखते हुए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से कस्बे को पानी उपलब्ध करवाना बहुत जरूरी हो गया है। इस मुद्दे पर कस्बे के प्रत्येक नागरिक का सहयोग महत्वपूर्ण है। पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान अब तक नगरपालिका क्षेत्र के आधे से अधिक वार्डों तक पहुंचा है और 3 हजार से अधिक लोगों ने इसमें हस्ताक्षर किए हैं। लोग इस मुद्दे को लेकर जागरूक हुए हैं और स्वेच्छा से अभियान का समर्थन कर रहे हैं।

पार्षद राजकुमार नायक ने वार्ड नं 34 के निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल के लिए जनता की पीड़ा को पिलानी से जयपुर तक पदयात्रा कर उनके हस्ताक्षरों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, ताकि कस्बे को जल्दी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का पानी मिल सके।
इन्होंने दिया अभियान को समर्थन
हस्ताक्षर अभियान को आज पार्षद भगवती प्रसाद, विकास, हनुमान सिंह, नाथूराम, निलेश, सुमित गुर्जर, मोहित, सुमित गोयत, सुनिता, तारावती, महेन्द्र सैनी, पुष्पा, प्रमिला, मंजू, मोहिनी, सोनिया,अनीता, नसीब आदि ने समर्थन दिया।