किसान एक्सप्रेस हादसा: मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच रविवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई, जब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस (13307) अचानक दो हिस्सों में बंट गई। इंजन और 13 बोगियों के साथ ट्रेन का आगे का हिस्सा करीब 4 किलोमीटर दूर निकल गया, जबकि पीछे के 8 डिब्बे पटरियों पर ही छूट गए। इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर की ओर जा रही किसान एक्सप्रेस के S3 और S4 डिब्बों के बीच की कपलिंग टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच चकरामल गांव के पास रविवार सुबह 4 बजे कपलिंग के टूटते ही ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए। गार्ड ने तुरंत इस घटना की सूचना ड्राइवर और रेलवे अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को फिर से जोड़ने में सफल रही। टेक्निकल समस्या के चलते S4 बोगी को फिलहाल वहीं रोक लिया गया है।
बिजनौर में बड़ा हादसा: 80 की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी pic.twitter.com/fP4EKqEwsl
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) August 25, 2024
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। जैसे ही ट्रेन के डिब्बे अलग हुए, यात्रियों में दहशत फैल गई और कई लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ट्रेन में सवार सैकड़ों यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी और अन्य यात्री भयभीत हो गए। रेलवे अधिकारियों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया गया और यात्रियों को शांत कराया गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे पुलिस ने चार बसों की व्यवस्था कर यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों को बरेली भेजा।
ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर
कपलिंग टूटने से हुए इस हादसे के कारण रेलवे मार्ग पर कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। जननायक एक्सप्रेस, हबीबवाला और पंजाब मेल को धामपुर रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रोका गया। यात्रियों को हुई असुविधा के कारण कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिन्हें बाद में निपटाने का प्रयास किया गया।
उत्तर प्रदेश : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। तकनीकि दिक्कत से ऐसा हुआ। कैपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। pic.twitter.com/Ftykn42Kqw
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 25, 2024
बड़ा हादसा होने से बचा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुआ। गनीमत रही कि किसान एक्सप्रेस के पीछे कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है।
हाल ही में हुई थी साबरमती एक्सप्रेस की घटना
यह घटना हाल ही में कानपुर में हुए एक और बड़े रेल हादसे की याद दिलाती है। 17 अगस्त को वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि उस हादसे में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।