किसान आंदोलन: आज किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हाइवे पर हल्ला बोल करने का ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान कई राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए बेशक 29 फरवरी तक अपना दिल्ली चलो मार्च स्थगित कर रखा है, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.
किसान MSP की गारंटी कानून, कर्जमाफी, बिजली बिलों में कटौती, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठन हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर (यूपी गेट) तक ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाएंगे. यह ट्रैक्टर मार्च सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक निकलेगा. बीकेयू के राकेश टिकैत मुज्जफरनगर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह मेरठ होते हुए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पहुंचेंगे. इसके अलावा हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान WTO का पुतला जलाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आज हाइवे पर हल्ला बोलेंगे और सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर करेंगे। पुलिस ने प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।