सुलताना: क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। किठाना गांव के हिसली जोहड़ के पास बाइक और जीप की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक युवक को गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर किया गया है। घायल युवक रेलवे भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे।
सुलताना के निकटवर्ती किठाना गांव में हिसली जोहड़ के पास यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई, जब बाइक पर सवार अमित पुत्र जगदीश और अंकित पुत्र विजय सिंह चिड़ावा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। अमित को सीकर में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होना था, जिसके लिए दोनों घर से बाइक पर निकले थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही एक जीप से बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही समय में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सुलताना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि अमित के हाथ और कंधे में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अंकित के पैर में फ्रैक्चर पाया गया। हालत को देखते हुए अंकित को बेहतर इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया। दोनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजेंद्र सिंह और सूचना अधिकारी दिनेश कुमार ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। पुलिस द्वारा जीप और बाइक की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। स्थानीय लोगों ने सड़क पर संकेतक और स्पीड कंट्रोल के अभाव को भी हादसे का कारण बताया है।





