पिलानी, 26 जुलाई 2024: कारगिल विजय दिवस की रजत जयंत पर आज पिलानी की शिक्षण संस्थाओं में वृक्षारोपण, पोस्टर और ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी जगह
बिरला बालिका विद्यापीठ में दी शहीदों को श्रद्धांजलि
बिरला बालिका विद्यापीठ के स्टाफ और स्टूडेंट्स ने बिट्स कैम्पस में बीईटी के ईको पार्क में कारगिल वॉर के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए शहीदों के पोस्टर्स भी प्रदर्शित किए गए। विद्यालय के बैंड ने शहीदों की याद में मनोहरी धुनों से सारे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने वीरों की याद में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एम कस्तूरी, अंजू डोगरा, अचला वर्मा सहित अन्य स्टाफ और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
बीपीएस के स्टूडेंट्स ने किया वृक्षारोपण
बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वृक्षारोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया। प्राचार्या काजल मरवाह की प्रेरणा से विद्यालय के बर्सर महेश चंद पांडे, हेडमास्टर सुशांत कुमार बराल, विद्यालय के एनसीसी के तीनों विंग के एएनओ प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर शर्मा और पीयूष कुमार और स्टूडेंट्स ने इस अवसर पर 50 वृक्ष लगाए गए। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, पीपीटी एवं देशभक्ति समूह गायन द्वारा वीर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंडेलिया कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने विजय दिवस मनाया
श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट 1 राज. सीटीआर एनसीसी, पिलानी के तत्वाधान में कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कैलाश चंद सैनी के निर्देशन में कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग व ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कॉम्पिटीशन में भाग लिया तथा हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा को रंगों से उतरने का प्रयास किया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, उप प्राचार्य डॉ. दीप्ति कौशिक, व्याख्याता सोनिया माथुर, डॉ. त्रिवेणी, डॉ. सावित्री, नितेंद्र पाठक, डॉ. बाला कुल्हरि, गोविंद वर्मा, राहुल, राजेश जांगिड़, संदीप सैनी, सुरेश हमीनपुर, कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।