काजड़ा, 15 नवम्बर 2024: झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव में एक 4 साल की बच्ची अपने घर के आंगन में बने वाटर टैंक गिर गई। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी और बड़ी संख्या में मेहमान भी मौजूद थे। ऐसे में जैसे ही बच्ची वाटर टैंक में गिरी, घर पर अफरातफरी मच गई। परिवार में ही बच्ची के चाचा ने पीछे पीछे ही वाटर टैंक में छलांग लगा दी और बच्ची को महज 16 सेकण्ड में उसको बाहर निकाल लिया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजड़ा में अनिल शर्मा के घर पर दो भतीजियों की शादी की तैयारियां चल रही थी। शादी की रस्में चल रही थी और परिवार के लोगों के अलावा कई मेहमान भी घर पर मौजूद थे। इसी दौरान अनिल शर्मा के भतीजे अरविन्द की 4 साल की बेटी परी (चीकू) खेलते हुए कमरे से बाहर निकल कर आंगन में बने वाटर टैंक के पास आ गई। वाटर टैंक का ढक्कन पूरी तरह बन्द नहीं था। जैसे ही बच्ची ने ढक्कन पर पांव रखा, वह वाटर टैंक के अन्दर गिर गई। गनीमत यह रही कि आस-पास काफी लोग मौजूद थे।
बच्ची के वाटर टैंक में गिरने से वहां हड़कंप मच गया। परिवार के लोग तेजी से वाटर टैंक के पास पहुंचे। अनिल शर्मा के बड़े बेटे शिवम ने बच्ची के पीछे-पीछे ही वाटर टैंक में छलांग लगा दी और 16 सेकण्ड से भी कम समय में उसे बाहर निकाल लिया जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। परिवार के लोगों ने बताया कि टंकी में पानी कम था, लेकिन कुछ देर की देरी भी बच्ची के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। बच्ची के वाटर टैंक में गिरने का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। घटना 10 नवम्बर की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।