काजड़ा, 7 अक्टूबर 2024: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर काजड़ा के श्री रेजड़ी केजड़ी माता मन्दिर में माता रानी के दरबार की अलौकिक सजावट की गई है। श्री रेजड़ी केजड़ी माता के मन्दिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि में नौ दिन तक कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में देवी माता के दर्शन करने पहुंचते हैं और माता रानी के दरबार में शीश नवा कर मुरादें मांगते हैं। मन्दिर में नवरात्रि पर की गई 1100 दीपकों की सजावट श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
ग्राम पंचायत काजड़ा सरपंच मंजु तंवर व ट्रस्ट प्रतिनिधि एवं व्यवस्थापक भरत नागवान ने बताया कि यहां श्री रेजड़ी केजड़ी माता दुर्गा भगवती के शीतल रुप में स्वयंभू पिन्डी के रूप में विक्रमी संवत 1613 से विराजमान हैं, जो कि अग्रवाल समाज में बंसल गोत्र की कुलदेवी हैं। यहाँ पूरे भारतवर्ष से श्रृद्धालु आते हैं और नवरात्रि में कई तरह के धार्मिक आयोजन होते हैं।
श्री रेजड़ी केजड़ी माता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष नवरात्रि में मन्दिर की शानदार सजावट की जाती है तथा सुबह-शाम आरती व प्रसाद का वितरण किया जाता है। ट्रस्ट के द्वारा गाँव में विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य भी करवाए जाते हैं। चैत्र नवरात्रि में भी मन्दिर पर रात्रि जागरण, गांव में माता की चुंदड़ी सहित शोभायात्रा व संपूर्ण गांव का भंडारा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जाता है।
मन्दिर की सजावट में अशोक सैनी, विनोद गुर्जर, मुकेश सेन, हिमांशु नागवान, राजकुमार सेन, गायत्री देवी का सराहनीय सहयोग रहा।