सूरजगढ़, 12 अप्रैल 2025: ग्राम पंचायत काजड़ा के जमवाय माता मंदिर परिसर में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वाटर कूलर की स्थापना की गई। यह कार्य स्वर्गीय शारदा देवी, धर्मपत्नी बगड़ावत सिंह की पुण्य स्मृति में उनके दत्तक पुत्र नरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा कराया गया। वाटर कूलर का उद्घाटन सरपंच मंजू तंवर ने पूजा-अर्चना के पश्चात किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान सरपंच मंजू तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र सिंह का यह कदम समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में यह वाटर कूलर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगा, जो जनकल्याणकारी भावना से प्रेरित कार्य है।
ग्राम पंचायत की ओर से नरेंद्र सिंह शेखावत का माला व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
प्रेम प्रकाश सिंगाठिया, कृष्ण खेड़लिया, दीपक शेखावत, महेन्द्र चनेजा, बगड़ावत सिंह, कैलाश नागवान, ठाकुर भीम सिंह शेखावत, प्रकाश मेघवाल, संदीप शेखावत, बलबीर मेघवाल, धीर सिंह नायक, विकास जोशी, नाहर सिंह शेखावत, दलीप जांगिड़, लक्ष्मीकांत जोशी, भगवती प्रसाद स्वामी, पोकरमल खटाना, डॉ मनोज जोशी, विकास मारवाल, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, कृष्ण सोनी, विनोद सोनी, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, विक्रम गुर्जर, नारायण सिंह शेखावत, ईश्वर सिंह शेखावत, रोहित नागवान, विक्रम खेड़लिया, दारा सिंह शेखावत, दिनेश सिंह शेखावत, भाल सिंह शेखावत, राजेश स्वामी, विनोद नायक, मुना राम खन्ना, उम्मेद सिंह शेखावत, मुकेश सिंह शेखावत, पवन शेखावत, विष्णु शेखावत, प्यारेलाल मिस्त्री, मनोज स्वामी, गुमान सिंह शेखावत, लक्ष्मण सिंह शेखावत, कँवरपाल सिंह शेखावत एवं राकेश शेखावत सहित अन्य प्रमुख गणमान्यजन शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने स्वर्गीय शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और नरेंद्र सिंह के इस सामाजिक योगदान की सराहना की।