चिड़ावा: सुलताना–किठाना रोड पर इन दिनों खतरनाक गड्ढों की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। छह किलोमीटर लंबी यह सड़क तीन साल पुरानी है, लेकिन हालत इतनी खराब हो चुकी है कि रोज हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द सड़क मरम्मत नहीं करवाई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सुलताना क्षेत्र की सुलताना–किठाना रोड पर बने गहरे और खतरनाक गड्ढों ने लोगों के लिए यात्रा को जोखिम भरा बना दिया है। सड़क के बीचोंबीच बने ये बड़े गड्ढे लगातार हादसों को जन्म दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सड़क की हालत खराब है, लेकिन अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि हर रोज दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों से फिसलकर घायल हो रहे हैं।
लगभग तीन साल पहले तैयार की गई करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं। यह सड़क सुलताना और किठाना सहित कई गांवों को जोड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने अभी तक किसी भी तरह का सुधार कार्य शुरू नहीं किया है।
इस सड़क पर रात को अंधेरे में गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोग रात में गड्ढों की वजह से बाइक से गिरकर घायल हो चुके हैं। टूट-फूट, कच्ची परत और बड़े गड्ढे सड़क को पूरी तरह असुरक्षित बना रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन छोटे-छोटे हादसे हो रहे हैं और किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते स्थिति नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।





